Search

श्याम ट्रेडर्स में की गई छापेमारी पर  दर्ज हुई प्राथमिकी

Nirsa: निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया स्थित श्याम ट्रेडर्स कोयला डिपो में 17 दिसम्बर की रात्रि में छापेमारी के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापेमारी के दौरान टीम ने चार हाइवा, एक जेसीबी मशीन, एक पेलोडर एवं 14 टन अवैध कोयला लदा एक ट्रक जब्त किया. जिला खनन पदाधिकारी द्वारा निरसा थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि, श्याम ट्रेडर्स अवैध रूप से कोयला भंडारण कर उसकी बिक्री करते थे. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि 14 नवंबर 2021 को उक्त फैक्ट्री से अवैध कोयला जब्त किया गया था. बिना न्यायालय के आदेश के कोयले की खरीद-बिक्री कर साक्ष्य मिटाने का प्राथमिक कार्य किया गया है. जिसमें कंपनी के मालिक सहित अन्य नामजद आरोपी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि टीम को वहां से काफी मात्रा में अवैध कोयला मिला हैं. इसके अलावा पूर्व में जब्त किए गए कोयले की मात्रा भी उक्त डिपो में कम मिला है. पुलिस शिकायत के आलोक में एमएमडीआर 1957 की धारा 4/21 झारखंड मिनरल प्रीवेंशन आफ इलीगल माइनिंग एंड ट्रांसपोर्ट स्टोरेज रूल 2017 के नियम 13 आईपीसी की धारा 201, 379, 412, 413, 414 सहित अन्य के तहत फैक्ट्री मालिक अरुण कुमार सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इन वाहनों को किया गया जब्त

गाड़ी संख्या डब्ल्यूबी 37 डी- 0347, जेएच10 बीक्यू-3622, डब्ल्यूबी 37 डी- 4063, यूपी 53 ईटी-9475, जेसीबी संख्या जेएच10 बीटी- 4466, पेलोडर संख्या डब्ल्यूबी 56 एम- 9302, ट्रक संख्या आरजे-19जीई 2412. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp