यहां बिहार से आते हैं विद्यार्थी
बता दें कि बोकारो झारखंड की शैक्षणिक राजधानी के रूप में भी शुमार है. यहां 12वीं तक की पढ़ाई के लिए अलग-अलग जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल, बिहार और उड़ीसा से भी छात्र दसवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई व कोचिंग के लिए आते हैं. बोकारो के सिटी सेंटर सेक्टर चार में आउट हाउस व हॉस्टल में रहकर विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं. इसे भी पढ़ें- DRDO">https://lagatar.in/drdo-vacancies-for-the-posts-of-iti-apprentice-see-update-here/38709/">DRDOने ITI अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
कोचिंग कर रहा था वासुदेव
पीड़ित छात्र वासुदेव साहिबगंज से आकर 11वीं की पढ़ाई करने के साथ कोचिंग कर रहा है. यह एक मामला नहीं है. आये दिन हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ घटना होती रहती है. कई शिकायत तो थाने तक पंहुचती भी नहीं है. ऐसे मामले पर प्रशासन को गंभीर होने की जरूरत है. ताकि विद्यार्थी सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई कर सकें. इसे भी पढ़ें- दुमका:">https://lagatar.in/dumka-mailer-organization-will-go-to-court-to-postpone-panchayat-elections/38858/">दुमका:पंचायत चुनाव को स्थगित करने के लिए कोर्ट जायेगा मेलर संगठन
Leave a Comment