Search

सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त योगदान नहीं देने वाले 5 चिकित्सकों पर प्राथमिकी होगी दर्ज

Ranchi: वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण देशभर में लगातार तेजी से फैल रहा है. कोरोना सांसों से रिश्तों की डोर को भी तोड़ रहा है. और लोगों को रिश्तों की पहचान भी करा रहा है. कोविड के बढ़ते संक्रमण से देशभर में स्थिति मेडिकल इमरजेंसी जैसी हो गई है. हालांकि ये लड़ाई स्वास्थ्य कर्मी लड़ रहे हैं. एक तरफ चिकित्सक लोगों की जान बचाने में दिन रात लगे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी स्वास्थ्य कर्मी हैं जो इस परिस्थिति में योगदान देने से कतरा रहे हैं. दरअसल रांची जिला प्रशासन ने मंगलवार को सदर अस्पताल में नियुक्त किए गए कोरोना वारियर्स 5 डॉक्टरों पर योगदान नहीं देने के कारण प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.

जानकारी के अनुसार परिस्थितियों को देखते हुए और लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए इन 5 डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेन्टर में की गई थी. लेकिन कई बार चेतावनी के बाद भी इन्होंने अस्पताल में योगदान नहीं दिया. जिसके बाद प्रशासन ने इनपर प्राथमिकी दर्ज करने का फैसला किया है. प्राथमिकी आपदा प्रबंधन अधिनियम और दण्ड प्रक्रिया संहिता की धाराओं के तहत दर्ज किये जाने की जानकारी दी गई.

जानिए किन डॉक्टर्स पर होगी प्राथमिकी दर्ज-

  1. डॉ नरेन्द्र तिवारी, सदर अस्पताल

2. डॉ शिशिर विनायक, सदर अस्पताल

3. डॉ विकास कुमार गुप्ता, सदर अस्पताल

4. डॉ हेमलता तिग्गा, सदर अस्पताल

5. डॉ अनुजा साधना कच्छप, सदर अस्पताल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp