गोलमुरी में चलती कार में लगी आग, अफरातफरी मची
Jamshedpur : गोलमुरी मुख्य गोलचक्कर स्थित शनि मंदिर के पास शुक्रवार सुबह 11.30 बजे एक चलती मारुति 800 कार संख्या जेएच05 एफ-6100 में अचानक आग लग गइै. इससे सड़क पर अफरातफरी मच गई. कार चालक जान बचाने के लिए कार रोककर किसी तरह निकलकर भागा. घटनास्थल के पास ही पेट्रोल पंप था. ट्रैफिक बूथ पर जवान भी ड्यूटी पर थे. वे सभी पहुंचे और आग बुझाने के लिए जुट गए. 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान लोगों की भीड़ वहां जुट गई. आगलगी की घटना से किसी प्रकार की किसी को क्षति नहीं पहुंची है. आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व बर्मामाइंस में भी एक बोलेनो कार भी बर्निंग कार में तब्दील हो गई थी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment