थाना और फायर विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही फायर">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A6%E0%A4%AE%E0%A4%95%E0%A4%B2%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A5%80">फायर
ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गयी. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. तब तक घर का सारा सामान जल कर खाक हो चुका था. इसे भी पढ़ें- नवविवाहिता">https://english.lagatar.in/newlyweds-death-dowry-murder-charge-fir-lodged/44762/">नवविवाहिता
की मौत, दहेज हत्या का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
दमकलकर्मियों ने कहा कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है. लेकिन आग बुझाने के क्रम में यह देखा गया कि घर में भारी मात्रा में पेट्रोल और डीजल रखा हुआ था. ऐसा लगता है कि घर के किसी बच्चे के द्वारा शरारत की गई होगी. इससे आग लगी होगी. जल्द ही कार्रवाई हुई नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इसे भी पढ़ें- बैंक">https://english.lagatar.in/bank-of-baroda-vacancies-in-the-post-of-supervisor-see-update-here/42415/">बैंकऑफ बड़ौदा में सुपरवाइजर पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट देखें वीडियो-
पुलिस छानबीन में जुटी
पीड़ित परिवार का कहना है कि अभी आग लगने का कारण पता नहीं चला है. इस आग से घर का सारा सामान जल कर बर्बाद हो चुका है. कहा कि आग की चपेट में आने से मां झुलस गई. भागने के क्रम में भाई का पैर टूट गया. लेकिन सभी सुरक्षित हैं. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. इसे भी पढ़ें-भीषण">https://english.lagatar.in/this-time-due-to-severe-heat-water-can-increase-in-ranchi-stay-alert/44764/">भीषणगर्मी से इस बार बढ़ सकता है रांची में जलसंकट, रहें सतर्क https://english.lagatar.in/dr-bhubaneswar-anuj-was-no-more-we-will-always-miss-him/44780/
https://english.lagatar.in/chaibasa-corona-positive-despite-taking-both-doses-of-civil-surgeon-vaccine/44612/
https://english.lagatar.in/mask-checking-campaign-conducted-in-deoghar-fined-50-rupees-for-being-caught-without-a-mask/44695/
Leave a Comment