Dhanbad : धनबाद शहर में गुरुवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं. अग्निश्मन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. पहली घटना DRM ऑफिस के पास हुई, जहां झाड़ियों में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निश्मन विभाग टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. दूसरी घटना हीरापुर क्षेत्र में हुई. अभय सुंदरी स्कूल के पास एक ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से अचानक चिंगारी भड़क उठी और देखते ही देखते ट्रांसफॉर्मर जलने लगा. अग्निश्मन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. तीसरी घटना भूली डी ब्लॉक सेक्टर 4 के क्वार्टर नंबर 114 में हुई. यहां शॉर्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई. आग से करीब पचास हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया. गृहस्वामी राजेश कुमार बर्णवाल ने बताया कि आग की लपटें और धुआं देखकर स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और इसकी सूचना अग्निश्मन विभाग को दी. मौके पर पहुंची अग्निश्मन विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. राजेश कुमार ने बताया कि कमरे में घरेलू सामान के साथ पूजा की सामग्री और पांच पेटी घी रखी हुई थी. वह होलसेल में पूजा सामग्री व राशन का व्यापार करते हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-case-should-be-filed-against-the-agency-delaying-water-supply-schemes-dc/">धनबाद
: जलापूर्ति योजनाओं में विलंब करने वाली एजेंसी पर करें केस- DC
धनबाद में 3 अलग-अलग स्थानों पर लगी आग, अग्निशमन टीम ने पाया काबू

Leave a Comment