Search

कदमा के एक मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, रास्ता संकरा होने के कारण घर तक नहीं पहुंचा दमकल

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती महादेव पथ के रहने वाले बीरेंद्र यादव के घर में रविवार की दोपहर शॉर्ट-सर्किट से अचानक आग लग गई. आग लगा देख घर के सभी सदस्य बाहर निकल गए. घटना में घर के भीतर के सभी सामान जल गए हैं. इससे एक लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. घटना के समय बीरेंद्र यादव बाजार करने के लिए घर से बाहर गये हुए थे. इस बीच परिवार के अन्य सदस्य घर पर ही थे. अचानक घर से आग की लपटें निकलने लगी, तब परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर निकल गए और शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद आस-पड़ोस के लोग पहुंचे, तब तक सारा सामान जल गया था. [caption id="attachment_231722" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/KADMA-BHATIYA-BASTI-AAG-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> घर से बाहर खड़े लोग.[/caption]

फ्रीज से लगी थी आग

घटना के बारे में बीरेंद्र का कहना है कि उनके घर में सबसे पहले फ्रीज में आग लगी थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि फ्रीज में ही शॉर्ट-सर्किट होने से घर में आग लगी. घटना में घर के भीतर फ्रीज के अलावा पलंग, कपड़े व अन्य सामान भी जल गए. बाद में घटना की सूचना पाकर मौके पर कदमा पुलिस भी पहुंची और घटना की जानकारी ली.

लोगों ने सड़क पर कर लिया है अतिक्रमण

भाटिया बस्ती में जिस मकान में आग लगी थी, वहां तक दमकल नहीं पहुंचा. वहां तक पहुंचने का रास्ता काफी संकरा था. दमकल विभाग को भी घटना की जानकारी वहां के लोगों ने दी थी, लेकिन दमकल विजया हेरिटेज तक पहुंची. वहां से आगे जाने के लिए रास्ता काफी संकरा था. इस कारण दमकल वहां तक नहीं पहुंचा. इसके बाद दमकल बैरंग लौट गया. बस्ती में लोगों ने सड़क को ही अतिक्रमण कर रखा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp