alt="" width="300" height="200" /> घर से बाहर खड़े लोग.[/caption]
कदमा के एक मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, रास्ता संकरा होने के कारण घर तक नहीं पहुंचा दमकल
Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती महादेव पथ के रहने वाले बीरेंद्र यादव के घर में रविवार की दोपहर शॉर्ट-सर्किट से अचानक आग लग गई. आग लगा देख घर के सभी सदस्य बाहर निकल गए. घटना में घर के भीतर के सभी सामान जल गए हैं. इससे एक लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. घटना के समय बीरेंद्र यादव बाजार करने के लिए घर से बाहर गये हुए थे. इस बीच परिवार के अन्य सदस्य घर पर ही थे. अचानक घर से आग की लपटें निकलने लगी, तब परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर निकल गए और शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद आस-पड़ोस के लोग पहुंचे, तब तक सारा सामान जल गया था. [caption id="attachment_231722" align="aligncenter" width="300"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/KADMA-BHATIYA-BASTI-AAG-1-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" /> घर से बाहर खड़े लोग.[/caption]
alt="" width="300" height="200" /> घर से बाहर खड़े लोग.[/caption]

Leave a Comment