Patna: गर्मी का मौसम आते ही अगलगी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. इससे संपत्ति के साथ ही जनहानि भी हो रही है. ऐसी ही घटना बख्तियारपुर में हुई, जहां कबाड़ी दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर दमकल टीम पहुंची. तब आग पर काबू पाया जा सका. मामला बख्तियारपुर पुरानी बाईपास स्थित एक कबाड़ी दुकान का है. बतया जाता है कि आग की लपट इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में कबाड़ का ढेर आग की भेंट चढ़ गया. वहीं कबाड़ में रखा प्लास्टिक समेत अन्य सामान जलकर रख हो गया. लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी बख्तियारपुर थाने की पुलिस को दी गई. जल्द ही इसकी सूचना फायर टीम को दी गई. इसके बाद बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़ अनुमंडल और जिला से पहुंची दमकल की टीम तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस मामले पर अनुमंडल अग्निशमन अधिकारी बिंदु बैठा ने बताया कि बख्तियारपुर में एक कबाड़ी दुकान में आग लगा था. जिसपर काबू पा लिया गया. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-on-passing-of-waqf-amendment-bill-said-now-rsss-attention-will-turn-towards-christians/">वक्फ
(संशोधन) बिल पास होने पर राहुल गांधी ने, कहा, अब आरएसएस का ध्यान ईसाइयों की ओर जायेगा…
पटना: कबाड़ी दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Leave a Comment