Search

भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत INS Vikramaditya में आग लगने की खबर, कोई हताहत नहीं

NewDehi : भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya) में बुधवार को आग लगने की खबर सामने आयी है. हालांकि अच्छी बात यह रही कि विमानवाहन पोत पर लगी आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूत्रों के अनुसार आईएनएस विक्रमादित्य में लगी आग को लेकर भारतीय नौसेना अलर्ट हो गयी है. नौसेना ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी है. नौसेना मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है.

विक्रमादित्य 20 स्टोरी वाला 284 मीटर लंबा और 60 मीटर ऊंचा विमानवाहक पोत है

आईएनएस विक्रमादित्य 20 स्टोरी वाला 284 मीटर लंबा और 60 मीटर ऊंचा विमानवाहक पोत है. इसका कुल वजन 40 हजार टन है. आईएनएस विक्रमादित्य भारतीय नौसेना के बेडे़ में शामिल सबसे बड़ा और सबसे भारी पोत में शुमार है. बता दें कि भारत ने आईएनएस विक्रमादित्य को 2014 में रूस से 2.3 अरब डॉलर में खरीदा गया था.

कर्नाटक के  पास पश्चिमी तट पर गश्त कर रहा था विमानवाहक

खबरों के अनुसार भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य कर्नाटक के करवार के पास पश्चिमी तट पर गश्त पर था. उसी समय आग लगने की घटना घटी. भारतीय नौसेना के अधिकारियों के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. नौसेना ने बयान जारी कर कहा है कि आईएनएस विक्रमादित्य पर आग लगने की घटना की सूचना समुद्र में परीक्षण के लिए एक नियोजित उड़ान के दौरान मिली था. बयान में कहा गया है कि आईएनएस करवार से संचालित हो रहा था.

फायर फाइटिंग सिस्टम से आग पर काबू पाया गया

आईएनएस पर आग लगने की जानकारी मिलते ही चालक दल सक्रिय हो गया और फायर फाइटिंग सिस्टम से आग पर काबू पाया. जान लें कि आईएनएस विक्रमादित्य में पहले भी आग लगने की घटना सामने आ चुकी है. इससे पहले 8 मई 2021 को आईएनएस विक्रमादित्य में आग लग गयी थी. थी. उस समय भी चालक दल ने उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पा लिया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp