धनबाद : बाईपास रोड स्थित अशर्फी हॉस्पिटल के समीप चलती हाइवा (संख्या जेएच 10 एएम 4763) में शार्ट सर्किट से आग लग गई. चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई. देखते ही देखते हाइवा धू-धू कर जलने लगा. गाड़ी मालिक इश्तियाक अहमद ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. गाड़ी मालिक ने बताया कि हाइवा मैथन एमपीएल से छाई लेकर गया था और चांपापुर में गिरा कर वापस लोयाबाद आ रहा था, तभी आग लग गई, जिसमें लगभग 4 लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=181889&action=edit">
वामपंथी नेता ने किया काली पूजा के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन [wpse_comments_template]
चलती हाइवा में लगी आग, चालक-खलासी ने कूदकर बचाई जान

Leave a Comment