- आग लगने की घटना से 40 कंप्यूटर और 10 एसी पूरी तरह से जल गए है.
Ranchi : धुर्वा स्थित झारखंड पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर में मंगलवार सुबह आग लग गई. यह आग डाटा सेंटर के ठीक ऊपर बने डेवलपमेंट रूम में लगी, जिससे वहां रखी वायर केबल और अन्य उपकरण जल गए. आग लगने की खबर मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को फैलने से पहले ही काबू कर लिया.
जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. डाटा सेंटर में आग लगने की घटना से 40 कंप्यूटर और 10 एसी पूरी तरह से जल गए है. बाकि नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है.
यह पहली बार नहीं है जब झारखंड पुलिस मुख्यालय में आग लगने की घटना हुई है. इससे पहले भी दो बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. 16 नवंबर 2018 की शाम पुलिस मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अचानक आग लग गई थी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया.
इस घटना में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर राख हो गए थे. आग बुझाने की अफरातफरी में एक पुलिसकर्मी का पैर भी टूट गया था. इस घटना के तीन साल बाद 22 जुलाई 2021 की दोपहर में पुलिस मुख्यालय के दूसरे फ्लोर पर स्थित सेक्शन ऑफिस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. हालांकि, उस समय सभी बड़े अधिकारी मुख्यालय में ही मौजूद थे, जिन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया था.
Leave a Comment