Search

गिद्दी सी परियोजना में ड्रिल मशीन में लगी आग, अफरा- तफरी

Ramgarh : गिद्दी परियोजना गिद्दी सी में बुधवार को अचानक ड्रिल मशीन एटीसी कैंपको आरडीसी -1284 में आग लग गयी. इससे कर्मियों में अफरा- तफरी मच गयी. कर्मी इधर- उधर भागने लगे.  कर्मचारियों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा ड्रिल मशीन की मरम्मत कराने के लिए वेल्डिंग का काम किया जा रहा था. बेल्डिंग अनअथॉराइज वेल्डर कामगार से कराया जा रहा था. शायद मशीन का डीजल व तेल लीक होकर फैला हुआ था. मजदूर द्वारा ध्यान नहीं दिया गया, जिसकी वजह से अचानक आग भड़क उठी. कर्मियों ने बताया कि हमेशा रांग डिग्नेशन वालों से परियोजना में कई तरह का कार्य कराया जाता है.  डम्पर चलाना, वेल्डिंग कराना इत्यादि कई काम ऐसे हैं, जो प्रबंधन द्वारा कराये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, ड्रिल मशीन में आग लगने से लगभग तीन करोड़ की मशीन धू-धू कर जल गयी. घंटों मसक्कत के बाद कोलयरी के टैंकर, आग बुझाने वाले यंत्रों और मजदूरों के सहयोग से आग को काबू किया गया. इसे भी पढ़ें – कल">https://lagatar.in/banks-will-be-closed-for-two-days-from-tomorrow-on-the-eve-of-strike-bank-workers-took-out-procession-and-protested/">कल

से दो दिन बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल की पूर्व संध्‍या पर बैंककर्मियों ने जुलूस निकाल जताया विरोध
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp