Dhanbad: जिले के महुदा बाजार में आज अचानक आग लग गई. जिसमें कई दुकानें जलकर राख हो गईं हैं. हालांकि इस घटना में जनहानि नहीं हुई है. लेकिन दुकानों में रखा सामान आग में जलकर खाक हो गया है. घटना की खबर मिलते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई. हालांकि स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई. बाजार में लगी आग की सूचना पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मार्केट में लगी आग का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. इस घटना में फल, सब्जी दुकानदारों की लाखों की संपत्ति के नुकसान की बात सामने आ रही है. फिलहाल आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है.
देखिए वीडियो-

Leave a Comment