Search

जामताड़ा बस स्टैंट पर कई दुकानों में लगी आग

Jamtara : जामताड़ा बस स्टेंड के समीप सड़क किनारे फुटपाथ पर बनी पांच अस्थायी दुकानों में 16 मार्च बुधवार की रात करीब दो- ढाई बजे के बीच आग लग गई, जिसमें जूता-चप्पल रिपेयरिंग के सामान,चाय की दुकान,रजाई-गद्दा निर्माण करने वाली दुकान व होटल जलकर खाक हो गए. अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है. आग लगने से उन गरीबों की होली फीकी हो गई,जो इन दुकानों के भरोसे अपना जीविकोपार्जन करते थे. पीड़ित चाय दुकानदार अशोक मल्लिक ने कहा कि चाय-पान बेचकर परिवार का भरन-पोषण करते थे. परंतु सुबह जब दुकान पहुंचा, तो सारे सामान जलकर राख हो चुके थे. कहा कि आग लगने की जानकारी रेलवे साइडिंग में काम करने वाले कर्मियों ने पीसीआर वैन को दी. पीसीआर वैन ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी, अग्निशमन विबाग के कर्मियों ने आग बुझाई. भुक्तभोगियों ने आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा देने की मांग की. बता दें कि झोपड़ीनुमा दुकानों में आग लगने की यह पहली घटना नही है. इससे पहले मिहिजाम में भी फुटपाथी दुकानों में आग लगी थी. कुछ वर्ष पूर्व जामताड़ा हटिया में आग लगी थी, जिसमें तीन दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई थी. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-play-holi-with-open-heart-basant-soren/">दुमका

: दिल खोल कर होली खेलिए-बसंत सोरेन [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp