Search

माता वैष्णो देवी मंदिर में लगी आग, मच गई अफरा-तफरी, दो लोग घायल

Lagatar Desk : जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में मंगलवार की शाम को लगी आग. आग मंदिर के देवी बोर्ड कैश काउंटर के पास लगी, जिससे काउंटर जल गया. आग की चपेट में आकर दो लोग हल्के रूप से जल भी गए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और आग पर काबू पाया गया.

स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि आग लगने की घटना में दो लोग आंशिक तौर पर जल गए हैं. एसएचओ भवन, सुमन मानहस और श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी को आग की लपटें बुझाने के दौरान लगी हुई थीं. पहाड़ों पर दूर से ही आग की भयंकर लपटें देखी जा रही थीं. आग का धुआं मंदिर परिसर के पास फैलता दिखाई दे रहा था. आग बुझाने की कोशिशों में प्रशासन के लोग जुटे हुए थे.

इसे भी पढ़ें - प्रतिबंध">https://lagatar.in/the-number-of-infections-has-decreased-in-9-districts-with-restrictions-the-government-can-give-relaxation-in-restrictions/84670/">प्रतिबंध

वाले 9 जिलों में घटा है संक्रमण का आंकड़ा, सरकार दे सकती है प्रतिबंधों में छूट

गर्मियों में यहां आग लगने की खबरें अक्सर आती हैं

हर साल यहां गर्मियों में आग लगने की खबरें सामने आती हैं. इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हो गए हैं. वैष्णव भवन के नजदीक आग लगने की वजह से इस बार स्थिति गंभीर हो गई. लॉकडाउन और कोरोना संकट की वजह से भक्तों की आवाजाही बीते कुछ दिनों से बंद थी, लेकिन एक बार फिर स्थितियां सामान्य होने के बाद भक्त आने लगे हैं.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp