Dumka: शहर के अग्रसेन भवन के पास एक मोबाइल दुकान और गोदाम में अचानक आग लग गई. जिसमें दुकान और गोदाम में रखा ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की इस घटना में दुकान में हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है. रविवार की रात दुमका शहर के अग्रसेन भवन के समीप श्री साईं ट्रेडर्स नाम के मोबाइल दुकान और गोदाम में अचानक आग लग गई.
आग लगने की घटना में लाखों के नुकसान की आशंका
मोबाइल दुकान और गोदाम में आग लगने की इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सुबह 5 बजे के आस-पास दुकानदार को फोन कर दी. जिसके बाद दुकान के मालिक घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि दुकानदार के अनुसार आग लगने का कारण का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मोबाइल दुकान और गोदाम में आग लगने की इस घटना में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
देखिए वीडियो-