Search

सीसीएल गोविंदपुर परियोजना के जीरो प्वाइंट के पास पुराने टायरों में लगी आग

Bermo: कोयलांचल के कथारा प्रक्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना में होलपेक वाहन के पुराने टायर में आग लग गई. हालांकि बगल में ही रखे गये नये टायरों को बचा लिया गया. आग लगने से गोविंदपुर के जीरो प्वाइंट में अफरा-तफरी का मच गई. सीसीएल के अधिकारी और कर्मचारी आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी. लेकिन तीन घंटे बाद बोकारो थर्मल डीवीसी के सीआईएसफ की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने पर काबू पाया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Untitled1-3.jpg"

alt="" class="wp-image-54756" width="834" height="556"/>
आग बुझाने के काम में लगी अग्निशमन विभाग की टीम

आग की लपटें इतनी तेज थी कि 5 घंटे तक आसमान काले बादल की तरह हो गया. इस संबंध में गोविंदपुर के परियोजना पदाधिकारी परशुराम नायक ने बताया कि गर्मी के दिनों में झार पतवार में आग लग जाती है. जिसकी चपेट में आकर यहा पास में रखे पुराने टायरों में आग लग गई. हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में कामयाब हो गई. इस घटना में गनीमत ये रही कि पास में रखे गये नये टायरों को बचा लिया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp