बोकारो : सेक्टर 4 स्थिति सिटी सेंटर फुटपाथ पर दुकान में 18 नवंबर को आग लग गई. आनन-फानन में अग्निशमन को सूचना दी गई. अग्निशमन की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि दुकान रुई गद्दे की दुकान है. वहां अगल-बगल भी सैकड़ों दुकानें हैं. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना काफी भयावह घटना हो जाती. अग्निशमन के अधिकारियों ने बताया कि सूचना के फौरन बाद आग पर काबू पा लिया गया. कुछ नुकसान जरूर हुआ है, जिसका आकलन अभी किया जा रहा है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. यह भी पढ़ें : सदर">https://lagatar.in/neuro-treatment-started-in-sadar-hospital/">सदर
अस्पताल में शुरू हुआ न्यूरो का इलाज [wpse_comments_template]
फुटपाथ दुकान में लगी आग

Leave a Comment