Search

हरिहरगंज में खलिहान में लगी आग, धान जलकर खाक

Medininagar (Palamu): हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के सरसोत पंचायत अंतर्गत ठेकही गांव में सोमवार को बृहस्पत यादव के खलिहान में आग लग गयी. इससे दो सौ बोझा धान जलकर खाक हो गया. बृहस्पत यादव के पुत्र शंकर यादव व जितेंद्र यादव ने बताया कि खलिहान में रखे धान में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. इसे भी पढ़ें-    लखनऊ">https://lagatar.in/lucknow-todays-show-of-strength-of-united-kisan-morcha-rakesh-tikait-will-be-involved/">लखनऊ

: संयुक्त किसान मोर्चा का आज शक्ति प्रदर्शन, राकेश टिकैत होंगे शामिल       

आग पर काबू नहीं पाया जा सका

कहा कि आग की लपटें देखकर गांव के लोगों ने शोर मचाया. इसे सुनकर आसपास के लोग आग बुझाने आ गये. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसमें सारा धान जलकर खाक हो गया. पूर्व मुखिया सुरेश चौधरी और वार्ड सदस्य सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किसान बृहस्पत यादव का मुख्य पेशा खेती है. खेती से इनका घर का खर्च पूरा होता है. धान के जल जाने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. इसे भी पढ़ें-   प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/mamta-banerjee-will-meet-prime-minister-modi-said-will-be-discussed-on-many-issues/">प्रधानमंत्री

मोदी से मुलाकात करेगी ममता बनर्जी, कहा-कई मुद्दों पर होगी बात        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp