Search

महुआ के फूल के लिए जंगल में लगायी जा रही आग, वन्य जीवों पर पड़ रहा असर

Koderma: मरकच्चो प्रखंड में गर्मी का मौसम आते ही महुआ">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%86">महुआ

के फूल के लिए क्षेत्र के जंगलों">https://en.wikipedia.org/wiki/Jungle">जंगलों

तथा आसपास में लगे महुआ पेड़ के नीचे आग लगा दी जाती है. इससे कई पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि पतझड़ के बाद जंगल में काफी सूखे पत्ते पड़े रहते हैं. इससे फूल को चुनने में परेशानी होती है. इसे लेकर लोग आग लगा देते हैं. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-sdm-holds-important-meeting-with-health-department-regarding-corona-guidelines-issued/44031/">कोडरमा:

कोरोना को लेकर SDM ने स्वास्थ्य विभाग के साथ की अहम बैठक, निर्देश जारी

ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया

दो दिन पूर्व बरियाडीह जंगल मे आग लगने का मामला ठंडा भी नही हुआ और बुधवार को सिमरिया में अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया. महुआ के लिए लगायी गयी आग काफी तेजी से फैलती गयी. इससे कई पेड़-पौधों जलकर नष्ट हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मरकच्चो थाना प्रभारी नीतीश कुमार को दी. थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/people-coming-short-for-corona-vaccination-while-the-number-of-patients-is-increasing/44063/">कोरोना

वैक्सीनेशन के लिए कम आ रहे लोग, जबकि बढ़ रही मरीजों की संख्या

ठोस कदम उठाने की जरूरत

बता दें कि गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही इलाके जंगलों में आग की लपटें प्रतिदिन उठ रही हैं. अप्रैल एवं मई महीनों में जंगलों में भीषण आग की लपटें दिखती हैं. यह सिलसिला वर्षों से बदस्तूर जारी है. इससे पेड़-पौधे तो नष्ट होते ही हैं साथ ही वन्य जीवों पर भी असर पड़ता है. इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें- WCR">https://lagatar.in/west-central-railway-gives-vacancy-to-more-than-700-posts-apply-soon/43807/">WCR

ने 700 से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन https://lagatar.in/lpg-gas-cylinder-becomes-cheaper-by-rs-10-new-rate-will-be-effective-from-april-1-2/44093/

https://lagatar.in/koderma-sdm-holds-important-meeting-with-health-department-regarding-corona-guidelines-issued/44031/

https://lagatar.in/pfizer-and-biontech-claim-their-vaccine-is-100-percent-effective-on-12-15-year-olds/44046/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp