Jamshedpur : जुगसलाई थाना अंतर्गत सात मंदिर के निकट रविवार की रात नौ बजे पटाखा से आग लग गई. आग बरनवाल हैंडलूम के पांचवें तल्ले पर स्थित कपड़ा गोदाम में लगी. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि रास्ते कफी संकरे हैं. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद नौ घंटे में आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार रविवार को सात मंदिर के निकट एक होटल में बारात आई थी. वहां बारातियों ने जमकर पटाखे फोड़े. एक पटाखा गोदाम में जा गिरा, जिससे वहां कपड़ों में आग लग गई. झारखंड अग्निशमन विभाग, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के दमकल रात भर आग बुझाने में लगे रहे.
घटनास्थल पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पदाधिकारी भी पहुंचे

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/BANNA-AAG-300x170.jpg"
alt="" width="300" height="170" /> घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) नंद किशोर लाल, एसडीओ संदीप मीणा और जुगसलाई नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव भी पहुंच गए थे. आग लगने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी पहुंचे. इस अग्निकांड में गोदाम में रखे करोड़ों रुपए के कपड़े जलकर खाक हो गए. एसडीओ ने कहा कि होटल और जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उस बिल्डिंग में अग्निशामक यंत्र है या नहीं, बिल्डिंग में कहीं नक्शा विचलन तो नहीं किया गया है, ऐसी सारी चीजों पर जिला प्रशासन बारीकी से जांच करेगी. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment