दमकल ने आग पर पाया काबू
राहत की बात यह रही कि समय रहते सीसीएल का दमकल वहां पहुंच गया और आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के लिए सीसीएल के अलावा डीवीसी के बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा से भी दमकल बुलाया गया. किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ.प्रबंधन की लापरवाही उजागर
इस घटना में प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. ढोरी के जीएम एमके अग्रवाल ने कहा सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई और आग पर काबू पा लिया गया. गर्मी के कारण झाड़ियों में आग लग गई थी. जिस कारण यहां इस तरह की घटना हुई. वैसे जहां भी परियोजना के संवेदनशील जगहों पर झाड़ी होगी उसे कटवा दिया जायेगा ताकि पुनः इस तरह की घटना न हो. https://lagatar.in/chief-minister-reached-nemra-village-with-baha-worship/43659/
Leave a Comment