Search

बेरमोः सीसीएल अमलो परियोजना के वर्कशॉप में लगी आग

Bermo: बेरमो अनुमंडल के सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत अमलो परियोजना के वर्कशॉप में आग लग गई. आग लगने के कारण कई पुराने टायर जलकर राख हो गए. बगल में डीजल की टंकी भी थी. राहत की बात यह रही कि वहां तक आग नहीं फैली. बताया जाता है कि गर्मी के कारण झाड़ी में आग लग गई थी. आग की लपटें धीरे-धीरे फैल गई और पास में रखे पुराने टायरों में लग गई. टायर में आग लगने से पूरे वर्कशॉप में अफरा-तफरी मच गई. कई पुराने टायर जलकर राख हो गए. आग की लपटों को देख वहां मौजूद लोग डर गए. वर्कशॉप में डीजल की टंकी भी है जिसे लेकर कामगार चिंतित थे. वर्कशॉप के स्टोर में भी जला हुआ मोबिल सहित अन्य सामान रखा हुआ है. आग की लपटों को देख ऐसा लग रहा था जैसे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

दमकल ने आग पर पाया काबू

राहत की बात यह रही कि समय रहते सीसीएल का दमकल वहां पहुंच गया और आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के लिए सीसीएल के अलावा डीवीसी के बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा से भी दमकल बुलाया गया. किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

प्रबंधन की लापरवाही उजागर

इस घटना में प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. ढोरी के जीएम एमके अग्रवाल ने कहा सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई और आग पर काबू पा लिया गया. गर्मी के कारण झाड़ियों में आग लग गई थी. जिस कारण यहां इस तरह की घटना हुई. वैसे जहां भी परियोजना के संवेदनशील जगहों पर झाड़ी होगी उसे कटवा दिया जायेगा ताकि पुनः इस तरह की घटना न हो. https://lagatar.in/chief-minister-reached-nemra-village-with-baha-worship/43659/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp