Medininagar: पलामू में सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रक और पोकलेन आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना सोमवार की रात की जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में हुई है. जहां अज्ञात अपराधियों ने दो ट्रक और एक पोकलेन को फूंक दिया है. ट्रक और पोकलेन सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हरिहरगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर इलाके में कुछ संदिग्ध लोग पहुंचे और सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रक और पोकलेन में मौजूद मजदूरों को धमकाया और बाद में आग लगा दी. जहां पर यह घटना हुई है वह बिहार सीमा से सटा हुआ है. हरिहरगंज इलाके में बड़े पैमाने पर पत्थर खनन और स्टोन क्रशर का काम होता है. इस घटना से कुछ दिन पहले पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में भी संदिग्ध लोगों ने एक ट्रक में आग लगा दी थी.
इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में कहा, मतदाता फोटो पहचान पत्र की नकल हो रही है, चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा….
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3