Search

दीपावली पर आग का कहर : जमशेदपुर में स्क्रैप टाल, गुमला में किराना दुकान जलकर राख

Ranchi :  दीपावली की खुशियों के बीच झारखंड के दो जिलों गुमला और जमशेदपुर में बीती रात भीषण आग लगने की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं. इन घटनाओं में लाखों रुपए के सामान जलकर नष्ट हो गये. हालांकि दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया.

Uploaded Image

गुमला में दीये से लगी आग, किराना दुकान जलकर राख

गुमला जिले के सदर प्रखंड स्थित मुरकुंडा गांव में दीपावली की रात 'शुभम किराना स्टोर' में भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार, दीपावली पर दुकान में दिया रखा था, जिसकी लौ पास रखे पॉलिथीन या अन्य सामान में पकड़ ली.

 

आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही पूरी दुकान धधक उठी. दुकान में रखे लगभग तीन लाख रुपए के सामान जलकर राख हो गये.

 

स्थानीय ग्रामीणों और आस-पास के दुकानदारों ने पानी और बालू डालकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक अधिकांश सामान जल चुका था. आग की तेज लपटों से आस-पास के घरों में भी दहशत फैल गई.

Uploaded Image

 

जमशेदपुर के गोला बस्ती में स्क्रैप टाल में लगी भीषण आग

जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र की गोला बस्ती स्थित एक स्क्रैप टाल (कबाड़खाना) में भी देर रात भीषण आग लग गई. टाल के मालिक सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि आग रात लगभग 1:30 बजे लगी, जब सभी लोग पूजा कर घर लौट चुके थे.

 

आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही मिनटों में टाल में रखा प्लास्टिक, लोहे के टुकड़े, रबर और अन्य कबाड़ का ढेर जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपए का सामान नष्ट हो गया.  आग की लपटें और धुआं आसमान में उठता देख आसपास की घनी आबादी वाली बस्तियों में दहशत फैल गई.

 

स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. इसके बाद सोनारी, बारीडीह और गोलमुरी फायर स्टेशन से कुल छह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. दमकल विभाग की टीम ने लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया. 

 

अधिकारियों ने बताया कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह पास की घनी आबादी वाली बस्तियों में फैल सकती थी, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था. हालांकि फायर कर्मियों और स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल गया.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp