Chatra: चतरा जिले के टंडवा स्थित एनटीपीसी फ्लाई एश लोडिंग क्षेत्र में अपराधियों ने दो हाईवा ट्रकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में एक हाईवा के केबिन में गोली लगी, लेकिन चालक बाल-बाल से बच गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने मौके पर अमन साहू गैंग के नाम से धमकी भरा पर्चा छोड़ा है, जिसमें बिना "मैनेजमेंट" के काम करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है.
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार रात की है. एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी अचानक फ्लाई एश लोडिंग क्षेत्र में आए और उन्होंने आते ही दो हाइवा ट्रकों पर फायरिंग शुरु कर दी. जिन वाहनों पर फायरिंग की गई, उसका नंबर JH-02 BT 7256 और JH-02 BT 4797 है.
पहली हाइवा, जो टंडवा निवासी सूरज कुमार की बताई जा रही है, उसके केबिन में गोली लगी. वहीं, दूसरी हाइवा, जो प्रकाश राणा की है, उस पर भी करीब पांच गोलियां चलाई गईं. गनीमत रही कि दोनों ही घटनाओं में किसी भी चालक को कोई गोली नहीं लगी. फायरिंग के बाद, अपराधियों ने एक पर्चा छोड़ा, जिसमें लिखा है- जो भी बिना मैनेजमेंट काम करेगा, उसका यही हश्र होगा. परचे के अंत में राहुल सिंह, अमन साहू गैंग लिखा हुआ है.
Leave a Comment