भारतीय सेना ने भी दिया जवाब
Lagatar Desk : पाकिस्तानी सेना की तरफ से 4-5 मई की रात नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फायरिंग की गयी. जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की. पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की घटना बिना किसी उकसावे की हुई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढ़र, नौशेरा, सुंदरबनी, अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ से छोटे हथियारों से गोलीबारी की गयी. जिसके बाद भारतीय सेना की तरफ से तुरंत जवाब दिया गया.
04-05 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना पोस्ट ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया: भारतीय सेना
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसारन में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था. इस हमले में 25 पर्यटक और एक टूरिस्ट गाइड की जान चली गयी थी. जिन आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया है, उन्हें पाकिस्तान की तरफ से मदद मिली थी.
घटना के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कायम है. भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी तरह के संबंध खत्म कर दिये हैं. इसमें व्यापार भी शामिल है. भारत सरकार की तरफ से की गयी कार्रवाईयों में सिंधु नदी समझौता को निलंबित करने से लेकर उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या कम करना शामिल है.
चार मई को भारत सरकार ने कार्रवाई करते हुए चिनाब नदी के पानी को आंशिक रूप से रोक दिया है. देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है और लोग केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करें.