Search

अमन सिंह गैंग के अपराधियों के बीच गोलीबारी, पुलिस मुखबिर समेत तीन को लगी गोली, एक की मौत

Dhanbad: रांची जेल में बंद अमन सिंह गैंग के अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई है. यह घटना गुरुवार की रात कतरास थाना क्षेत्र स्थित राजस्थानी धर्मशाला के पास हुई है. जानकारी के अनुसार रांची के होटवार जेल में बंद शूटर अमन सिंह गैंग के रौनक गुप्ता और अन्य अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई. गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगी है. घायलों में राैनक गुप्ता, नीरज तिवारी और रोहित गुप्ता शामिल हैं. जिनमें एक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. [caption id="attachment_147748" align="aligncenter" width="689"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/3-2-174x300.jpg"

alt="" width="689" height="1188" /> गोलाबारी के बाद मौके से बरामद खोखा[/caption] [caption id="attachment_147745" align="aligncenter" width="698"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/2-2-300x175.jpg"

alt="" width="698" height="407" /> अस्पताल में घायल का इलाज करते डॉक्टर[/caption]

15 राउंड गोली चली

पुलिस ने घटनास्थल से एक कार जब्त की है. कार का नंबर है-JH-10BJ 5914. जानकारी के अनुसार अपराधियों के बीच करीब 15 राउंड गोली चली है. घटनास्थल से पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा खोखा बरामद किया है. इस गोलीबारी की घटना में नीरज तिवारी को भी गोली लगी है. नीरज पुलिस का मुखबिर रह चुका है. नीरज फर्जी गांजा बरामदगी केस में जेल जा चुका है. इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर">https://lagatar.in/after-chakradharpur-train-accident-in-chandil-kills-woman-and-girl/">चक्रधरपुर

के बाद अब चांडिल में रेल हादसा, ट्रेन से कटकर महिला व बच्ची की मौत
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp