Jharia : झरिया के अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरुंगा रविदास टोला में अपराधियों ने रैयत विस्थापित मोर्चा के नेता पांडव रजक के घर पर हमला कर दिया. शुक्रवार रात को हुए हमले के दौरान बदमाशों ने फायरिंग, बमबाजी और पथराव भी किया. अपराधियों ने तीन बम फोड़े. पथराव से एस्बेस्टस टूट कर छोटे भाई लखन रजक पर जा गिरा, जिससे वे चोटिल हो गए. विस्फोट व फायरिंग की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों की आवाज सुन पांडव रजक घर से बाहर निकले और घटना की सूचना अलकडीहा ओपी प्रभारी ए रौशन को दूरभाष पर दी. ओपी प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. मुख्य दरवाजे पर बम के निशान, अवशेष सुतरी और टूटे हुए एस्बेस्टस को देखा.
पांडव रजक ने बताया कि वे लोग घर में सोये हुए थे. रात करीब 12:40 बजे अपराधी घर के बाहर आ धमके और गोली-बम चलाकर भाग निकले. घटना से पांडव रजक के परिवार के लोग डरे हुए हैं. अपराधियों ने क्यों बम फोड़े इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पांडव रजक ने शनिवार को अलकडीहा ओपी पहुंच कर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई. अलकडीहा ओपी प्रभारी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : मुंबई के झारखंड भवन का सीएम करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास
Leave a Reply