Latehar : मंडल कारा में रविवार की देर रात फायरिंग की घटना हुई है. अचानक मंडल कारा में फायरिंग होने से अफरा- तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार मंडल कारा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी की राइफल से ही फायरिंग हुई है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि फायरिंग गलती से हुई है या जवान ने जानबूझकर की है. इस फायरिंग की घटना में कोई क्षति नहीं हुई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
फायरिंग से जेल प्रशासन में मच गया था हड़कंप
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात अचानक मंडल कारा में फायरिंग की आवाज सुनकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था. जेल में लगे सुरक्षा प्रहरी और अन्य लोग पूरी तरह सचेत हो गए. वहीं, घटना की जानकारी तत्काल वरीय पदाधिकारियों को भी दी गई. बाद में पता चला कि एक जवान की राइफल से ही फायरिंग हुई है.
मामले की जांच जारी
जेल में फायरिंग की घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा पुलिस के वरीय अधिकारी जेल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लिए. इस मामले में जांच का आदेश दिया गया है.