Search

आम्रपाली कोल परियोजना में गोलीबारी, RKTC ट्रांसपोर्ट कंपनी के तीन कर्मी घायल

Chatra: टंडवा थाना क्षेत्र स्थित आम्रपाली कोल परियोजना में अपराधियों ने गोलीबारी की है. अज्ञात अपराधियों के द्वारा किए गए गोलीबारी में आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के तीन कर्मी घायल हुए हैं. सभी घायल कर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. घायलों में अमित ठाकुर, राज सोलकर और कुंदन कुमार शामिल हैं. गोलीबारी की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि टीपीसी उग्रवादियों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसे भी पढ़ें- सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamys-advice-to-the-modi-government-if-china-does-not-vacate-the-space-then-india-should-fight-with-it/">सुब्रमण्यम

स्वामी की मोदी सरकार को सलाह,  यदि चीन जगह खाली नहीं करता है, तो भारत उससे युद्ध करे

दो महीने पहले भी RKTC कंपनी के कर्मी पर हुई थी गोलीबारी

बता दें कि बीते 21 जून को टंडवा थाना क्षेत्र के मसरिया मोड़ के पास अपराधियों के द्वारा किए गए गोलीबारी में आरकेटीसी कंपनी के दो कर्मी घायल हुए थे. अपराधियों ने आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो कर्मियों सतीश कुमार एवं जसवंत पांडेय को गोली मार कर घायल कर दिया था. आपराधिक गिरोह अमन साहू के गुर्गों ने घटना की जिम्मेदारी ली थी. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/mamta-banerjees-attack-against-modi-government-told-students-be-ready-to-fight-with-government/">

 ममता बनर्जी का मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, छात्रों से कहा, गोली और गाली सरकार से लड़ने को तैयार रहें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp