अपराधी हैं बेलगाम- विकाय यादव
उनका यह भी कहना है कि बरही विधायक के आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर अपराधी घर के सामने फायरिंग कर रहे हैं और पुलिस वहां खाली खोखा बरामद कर रही है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं और घटना को अंजाम दे रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि शराब माफिया का सिर्फ एक नहीं कई गिरोह इन दिनों चौपारण में सक्रिय है, जो अवैध शराब का निर्माण तो कर ही रहा है, साथ ही यहां से बिहार भी शराब की तस्करी हो रही है. उन्हीं गिरोह में एक ने इस घटना को अंजाम दिया है. विकास यादव का कहना है कि सरकार गिरोह नामक संगठन ने घटना की जिम्मेवारी ली है. इसे भी पढ़ें :मौसम">https://lagatar.in/%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b8%e0%a4%ae-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be/">मौसमविभाग का पूर्वानुमान : पिछले दो दिनों की बारिश की कमी पूरी होगी तीन जुलाई के बाद
कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान डीएसपी नाजिर अख्तर को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई थी. उन्होंने विकास यादव का नाम माफियाओं तक पहुंचा दिया. इस कारण माफिया अब उनकी जान का दुश्मन बन गए हैं. यही नहीं प्रशासन माफियाओं को चौपारण में संरक्षण दे रहे हैं.चौपारण में माफिया हावी और प्रशासन लाचार : अकेला
घटना की जानकारी लेने के लिए बरही विधायक उमाशंकर अकेला भी विकास यादव के घर पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि प्रखंड अध्यक्ष पर हमला होना दुर्भाग्यपूर्ण है. जब प्रखंड अध्यक्ष ही असुरक्षित हैं, तो विधायक सुरक्षित कैसे रह सकता है. चौपारण में माफिया हावी हो गए हैं और प्रशासन लाचार है. अब प्रशासन से हम लोग यही अपील कर रहे हैं कि वह अपराधियों पर अंकुश लगाएं. इसे लेकर सरकार से भी बात की जाएगी.alt="" width="600" height="400" />
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू
शनिवार की रात करीब 12:10 बजे बाइक सवार अपराधियों ने चौपारण प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव के चौपारण डोमादाढ़ी स्थित आवास के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज देख कर जांच शुरू कर दी. जांच के क्रम में गोली के कुछ खोखे और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए, जो नौ एम एम पिस्टल की गोली बताई.जांच चल रही है, अपराधी जल्द गिरफ्त में होंगे : थाना प्रभारी
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर ने बताया कि जांच चल रही है. अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इसे भी पढ़ें :बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-not-only-education-the-school-also-teaches-discipline-unity-and-morality-vinay-choubey/">बोकारो: शिक्षा ही नहीं, अनुशासन, एकता व नैतिकता भी सिखाते हैं विद्यालय – विनय चौबे
Leave a Comment