Araria: जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. घटना रविवार रात डेढ़ बजे भरगामा थाना क्षेत्र के पोठिया वार्ड संख्या दो में हुई. वहीं एक महिला को हाथ में गोली लगी, जो अस्पताल में इलाजरत है. मिली जानकारी के अनुसार पोठिया में देर रात पचास की संख्या में आए बदमाशों ने परमानंद यादव के घर गोलीबारी शुरू कर दी. गोली की आवाज सुनकर परमानंद ने पहले अपने भतीजे चंदन और रमण को भगा दिया. जबकि बदमाशों ने परमानंद को निशाने पर ले लिया और उनके सर में पांच गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस दौरान बदमाशों ने मृतक की भाभी लीला देवी पर भी गोली चलाई, जो उनके दाहिने हाथ में लगी. घायल महिला को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सको ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है.
सूचना मिलने पर भरगामा पुलिस पुहंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. जबकि घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया. घटनास्थल पर फारबिसगंज डीएसपी समेत एफएसएल की टीम, डीआईयू टीम व थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार सहित बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार मामला 1 एकड़ 20 डिसमिल जमीन से जुड़ा है. भैयालाल यादव उर्फ भूपेंद्र यादव और परमानंद यादव के बीच वर्षों पुराना जमीन का विवाद है. बताया जाता है कि भूपेंद्र ने अपने हिस्से का 29 डिसमिल जमीन विवादित जमीन से दक्षिण की ओर से पहले ही बेच दिया था. शेष भूमि विवाद न्यायालय में था. जिसका फैसला मृतक के पक्ष में आया था. इसी बात से भैयालाल नाराज था. उसने योजनाबद्ध तरीके से भारी संख्या में बाहर से बदमाशों को बुलाया और परमानंद पर हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें – BREAKING : हजारीबाग के विष्णुगढ़ में बांग्लादेश का डिवाइस पहना जासूस गिद्ध पुलिस ने पकड़ा,देखें तस्वीरें
[wpse_comments_template]