विसर्जन के दौरान नदी में अचानक आई बाढ़, बह गए दर्जनों लोग
पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है
घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर की नाकाबंदी कर दी और आरोपियों को पकड़ने में जुट गयी. हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी(Arrest) नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस इस घटना को प्री प्लान (Pre Plan) बता रही है. घटना की तस्वीर भी सामने आ गयी हैं. जिसमें दीवारों पर गोलियों के निशान दिख रहे हैं. हॉल की खिड़कियों के शीशे भी टूटे गये है. इसे भी पढ़ें - केरल">https://lagatar.in/two-buses-collide-in-kerala-9-killed-38-injured/">केरल: दो बसों में जोरदार टक्कर, 9 की मौत, 38 घायल
ड्रग्स तस्करों के बीच या गैंगवार के कारण हुई फायरिंग
बता दें कि इससे पहले अमेरिका(America) में मास शूटिंग (Mass Shooting) की घटना सामने आती थी. जहां 18 जुलाई को ग्रीनवुड पार्क मॉल (Greenwood Park Mall) में बदमाशों ने फायरिंग की थी. इस घटना में 10 लोगों को गोली लगी थी. जिसमें से तीन की मौत हो गयी थी. वहीं गुरुवार को मैक्सिको में भी इस तरह की घटना हुई है. आशंका जतायी जा रही है कि यह घटना ड्रग्स तस्करों के बीच फायरिंग या गैंगवार से जुड़ी हुई है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/fireworks-in-ranchiravana-kumbhakarna-and-meghnad-burnt-amid-smoke-cm-said-this-is-a-symbol-of-victory-over-unrighteousness/">रांचीमें आतिशबाजी के बीच धू-धू कर जले रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, सीएम बोले- यह अधर्म पर जीत का प्रतीक [wpse_comments_template]

Leave a Comment