Search

तेजस्वी यादव के आवास के बाहर फायरिंग, RJD ने कसा तंज-खबरदार किसी ने जंगलराज कहा तो

Patna :  बिहार में सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठता नजर आ रहा है. राज्य के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया है कि आज उनके आवास के बाहर फायरिंग हुई है.  इसको लेकर तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर जंगलराज का आरोप लगाया है. 

 

तेजस्वी यादव ने लिखा कि एनडीए के “राक्षस राज” में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे हाई सिक्योरिटी जोन में खुलकर फायरिंग कर रहे हैं. उनके आवास के आस-पास ऐसे कई संवेदनशील इलाके हैं, जैसे कि राज्यपाल का राजभवन, मुख्यमंत्री का आवास, नेता प्रतिपक्ष का आवास, न्यायाधीशों के आवास और एयरपोर्ट, जहां खुलेआम अपराधी फायरिंग करते घूम रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि खबरदार कोई इसे जंगलराज कहेगा तो. आगे कहा कि ऐसे भी प्रधानमंत्री कल बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इसलिए गोदी मीडिया को सकारात्मक छवि बनाए रखनी है, 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp