- पुलिस ने अशोक हेम्ब्रम समेत चार युवकों को भेजा जेल
- पांच गोलियों का खोका व एक जिंदा कारतूस बरामद
- दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी, नौ अभियुक्त
alt="" width="617" height="463" />
alt="" width="550" height="412" />
alt="" width="627" height="454" />
इसी लाइन होटल में की गई फायरिंग, गोली लगने से क्षतिग्रस्त फ्रीज और फर्श
लाइन होटल के कर्मियों पर लाठी-डंडे से वार
संयोग से गोली किसी को लगी नहीं पर गोलियों के निशान होटल में रखे फ्रीज व जमीन पर दिखाई दे रहे हैं. अशोक और उसके तीन साथियों ने लाइन होटल में मौजूद कर्मचारियों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट भी की. जिसमें होटल में काम करने वाला इलियास किस्कु के सिर पर डंडे से जोरदार वार किया गया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने फायरिंग करने वाले अशोक हेम्ब्रम, अशोक मंडल, सुमन मंडल और करण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मौके पर 7.62 बोर की गोली का पांच खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत इलियास के बयान पर चारों के अलावा सोनालाल बास्की व सुरेश राय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपी सरूवा गांव के रहने वाले हैं. [caption id="attachment_143446" align="aligncenter" width="602"]alt="" width="602" height="452" /> पूर्व मंत्री और बीजेपी नेत्री डॉ लुइस मरांडी ने उग्र आंदोलन की कही बात[/caption]
बीजेपी करेगी उग्र आंदोलन
पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता डॉ लुइस मरांडी ने जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जतायी है. उन्होंने कहा कि प्रशासन जल्द आपराधिक घटनाओं और बालू माफियाओं पर लगाम नहीं लगाती तो बीजेपी उग्र आंदोलन करेगी. जनहित के लिए पहले भी बीजेपी जिले में आंदोलन कर चुकी है. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है. इसे भी पढ़ें-देश">https://lagatar.in/new-record-made-for-corona-vaccination-in-the-country-on-august-27-more-than-93-lakh-people-got-vaccinated/143410/">देशमें कोरोना वैक्सीनेशन का नया कीर्तिमान : 27 अगस्त को 93 लाख से ज्यादा लोगों को लगे टीके [wpse_comments_template]

Leave a Comment