Ranchi : रांची के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में रांची पुलिस एक्टिव हो गई है. छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले वाले व्यक्ति की पुलिस ने पहचान कर ली है. जिसका नाम फिरोज अली है, वह हिंदपीढ़ी के नाला रोड के गली नंबर आठ का रहने वाला है. पुलिस को फिरोज अली के बारे में जो सूचना देगा, उसे दस हजार रूपया इनाम दिया जाएगा. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें –JSSC ने कहाः सीजीएल परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं, सारे आरोप बेबुनियाद
सीएम ने लिया है संज्ञान
छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. सीएम ने रांची पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करने का आदेश दिया है. सीएम के आदेश के बाद पुलिस के अधिकारी शनिवार को मौके पर जांच करने पहुंचे. गौरतलब है कि बीते दिनों से रांची के कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर मनचले बच्चियों के साथ छेड़खानी कर रहे हैं. मनचले सुबह सात बजे से सन्नाटा गली का फायदा उठाकर उनके साथ गलत हरकत करने की भी कोशिश करते हैं. इस डर से बच्चियों ने स्कूल आना बंद कर दिया है. इस मामले को लेकर स्कूल के शिक्षक थाना भी गये थे. पर कोई कारवाई नहीं की गयी. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बदमाश, छात्राओं के साथ कैसे बदसलूकी कर रहा है. मनचलों ने छात्राओं को कहा है कि हम रोज आयेंगे. जिससे वे स्कूल आने से डर रही हैं.
इसे भी पढ़ें – जैसे द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा, वैसे मोदी सरकार युवाओं का काट रही अंगूठा : राहुल
Leave a Reply