alt="" width="272" height="181" />
रांची में पहली बार एयर शो, मुख्यमंत्री को दिया गया निमंत्रण

Ranchi : में पहली बार भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एयर शो होने जा रहा है. इस खास कार्यक्रम के लिए रांची के उपायुक्त (DC) श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को आमंत्रण दिया है. यह एयर शो 19 और 20 अप्रैल 2025 को खोजा टोली, नामकुम के आर्मी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा.इस शो में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम शामिल होगी. यह टीम आसमान में हवाई जहाज से जबरदस्त करतब दिखाएगी, जिसे लोग देख कर हैरान रह जाएंगे. एयर शो 19 और 20 की सुबह 9:45 बजे से 10:45 बजे तक चलेगा. यानी हर दिन एक घंटे तक यह कार्यक्रम होगा.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-2-13-272x181.gif"
alt="" width="272" height="181" />
alt="" width="272" height="181" />
Leave a Comment