alt="" width="272" height="181" />
उपायुक्त ने दिए ये निर्देश
• भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग और सुरक्षा उपाय • पीने के पानी की समुचित व्यवस्था • शौचालय और सफाई की मुकम्मल व्यवस्था • एम्बुलेंस, फर्स्ट एड और चिकित्सा दल की तैनाती • अग्निशमन एवं बम निरोधक दस्ते की व्यवस्था • आगंतुकों के ठहराव और पार्किंग की तैयारी • मीडिया प्रबंधन और प्रचार-प्रसार की योजना उपायुक्त ने कहा कि भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सभी तैयारियां समय पर और समन्वय के साथ की जाएं. उन्होंने वायुसेना अधिकारियों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. कार्यक्रम के समन्वयक बनाए गए एसडीओ इस भव्य आयोजन के सफल संचालन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) उत्कर्ष कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती होगी.बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में एसडीओ उत्कर्ष कुमार, एडीएम (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, डीएसई बादल राज, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ. सुदेश कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडे, कर्नल हृतिक, लेफ्टिनेंट कर्नल बृंदा, विंग कमांडर पी.के. सिंह, स्क्वाड्रन लीडर वालिया और ग्रुप कैप्टन गिरीश कोमर सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.alt="" width="272" height="181" />
Leave a Comment