Search

पहली एशियाई पारा थ्रो बॉल चैंपियनशिप : झारखंड के खिलाड़ियों ने भारत के लिए जीता कांस्य पदक

Ranchi :  पारा थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ एशिया की ओर से आयोजित पहली एशियाई पारा थ्रो बॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता है. यह प्रतियोगिता 26 से 30 मार्च तक कंबोडिया में हुई. भारतीय टीम में झारखंड के 12 दिव्यांग खिलाड़ी शामिल थे. पुरुष टीम में मुकेश कंचन (कप्तान), सनोज महतो, मुकेश कुमार महतो, पवन लकड़ा और राजेश कुमार मेहता थे. वहीं, महिला टीम में प्रतिमा तिर्की, अनिता तिर्की, महिमा उरांव, संजुक्ता एक्का, पुष्पा मिंज, असुंता टोप्पो और तारामणि लकड़ा शामिल थीं. इस प्रतियोगिता में कुल आठ देशों ने भाग लिया. फाइनल में कंबोडिया ने श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक जीता. जबकि श्रीलंका ने रजत पदक (सिल्वर मेडल) हासिल किया.  भारतीय टीम सेमीफाइनल में श्रीलंका से हार गयी थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp