Koderma : सतगावां थाना क्षेत्र के बासोडीह निवासी शुभम कुमार उम्र 25 वर्ष पिता गौरी शंकर लाल ने थाने में रविवार को मारपीट को लेकर आवेदन दिया है. आवेदन के जरिये उन्होंने कहा कि दुकान के सामान की खरीदारी को लेकर नवादा जा रहा था. मैं मनिहारी का दुकान चलाता हूं. रास्ते में खैरा के समीप पहले से घात लगा कर बैठे लाठी-डंडे व लोहे के डंडे से लैश लोगों ने मुझे रोककर मारपीट करने लगे. मारपीट करने वाले लोगों में सचिन कुमार यादव उम्र 25 वर्ष पिता संजय यादव, विक्की कुमार उम्र 24 वर्ष , नीरज पासवान उम्र 20 वर्ष पिता स्व विशेश्वर पासवान , बाल्मीकि पासवान उम्र 25 वर्ष पिता लखन पासवान, मुन्ना पासवान उम्र 22 वर्ष पिता चमरू पासवान (सभी ग्राम समलडीह निवासी) हैं. साथ ही अज्ञात लगभग 10 - 15 लोगों ने मिलकर मुझे लाठी-डंडे और लोहे के रड से मारकर घायल कर दिया और मेरे पास डेढ़ लाख रुपये जो कि सामान खरीदने के लिए जा रहे थे, छीन लिया. और सभी लोग भाग गए.
इसे भी पढ़ें - विजय">https://lagatar.in/vijay-mashal-reached-sikh-regiment-center-ramgarh/">विजय
मशाल पहुंची सिख रेजिमेंट सेंटर रामगढ़ दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
बेहोश होने के बाद राहगीरों की मदद से हमें अपने घर पहुंचाया गया, जहां परिजनों के द्वारा थाना लाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेरा उपचार किया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए कोडरमा रेफर कर दिया गया. इस संदर्भ में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - टाटा">https://lagatar.in/the-absconding-accused-in-the-case-of-theft-from-tata-steel-arrested-the-police-sent-to-jail/">टाटा
स्टील से चोरी के मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल [wpse_comments_template]
Leave a Comment