Search

जमशेदपुर में कोरोना का पहला केस, बेंगलुरू से लौटी महिला संक्रमित

Jamshedpur : देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. झारखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना पैर पसार रहा है. जमशेदपुर से कोरोना का पहला केस सामने आया है. पूर्वी सिंहभूम जिले की एक महिला रैपिड टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाई गई है. हालांकि, अभी आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं आई है. उक्त रिपोर्ट का इंतजार है. 44 वर्षीय महिला सरायकेला बाजार की रहने वाली है, फिलहाल वह कदमा में रह रही है. वह बीते 25 मई को बेंगलुरु से लौटी थी.

जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु से लौटने के बाद महिला महिला की तबीयत बिगड़ गयी. उसे इलाज के लिए कदमा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में रैपिड टेस्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद महिला को उनके घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है. इधर, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जब तक आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है. मरीज का सैंपल लेकर जांच के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है. 48 घंटे में रिपोर्ट आने की संभावना है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp