Ranchi: चाणक्य आइएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने शुक्रवार को लालपुर स्थित शाखा में प्रेस वार्ता की. विनय मिश्रा ने कहा कि रांची के लालपुर स्थित चाणक्य आइएएस एकेडमी में यूपीएससी के तर्ज पर चलाए जा रहे जेपीएससी फाउंडेशन कोर्स अभ्यर्थियों की पहली पसंद बन कर उभरा है. उन्होंने कहा कि यह कोर्स संस्थान की ओर से काफी रिसर्च के बाद अमल में लाया गया है. इसलिए विद्यार्थियों के बीच काफी डिमांड है. उन्होंने कहा कि चाणक्य आइएएस एकेडमी में चलाए जा रहे जेपीएससी फाउंडेशन कोर्स की बड़ी खासियत यह है कि इस एक कोर्स के तहत बेसिक से लेकर इंटरव्यू तक की तैयारी विषय विशेषज्ञों के माध्यम से अत्याधुनिक तकनीकों के ज़रिए कराई जाती है. साथ ही डाउट क्लासेस अलग से अभ्यर्थियों की ली जाती है, ताकि कन्फ्यूजन की स्थिति किसी टॉपिक को लेकर नहीं रहे. उन्होंने कहा कि चाणक्य आइएएस एकेडमी अपने शुरुआती दिनों से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध रहा है. विनय मिश्रा ने कहा कि मेट्रो सिटीज में जो सुविधाएं अभ्यर्थियों को दी जाती हैं, वही चाणक्य एकेडमी के राजधानी रांची सहित देश भर में संचालित सभी 24 शाखाओं में मुहैया कराई जाती हैं. इसे भी पढ़ें– Swiggy:">https://lagatar.in/swiggy-request-of-the-customer-that-do-not-send-muslim-delivery-boy-tmc-mp-mahua-moitra-said-a-police-case-should-be-registered/">Swiggy:
TMC सांसद महुआ मोइत्रा मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय न भेजें…वाले ग्राहक के अनुरोध पर बरसी, कहा, पुलिस में केस दर्ज हो संस्थान के झारखंड हेड अभिनव मिश्रा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ समय-समय पर सक्सेस गुरू व संस्थान के चेयरमैन एके मिश्रा का मार्गदर्शन भी अभ्यर्थियों की सफलता का मार्ग प्रशस्त कर रहा है. रांची शाखा के मैनेजर विनित कुमार ने कहा कि चाणक्य आइएएस एकेडमी अपने मिशन के तहत काम कर रहा है. संस्थान का मिशन है कि आने वाले समय में झारखंड यूपीएससी के क्षेत्र में अव्वल स्थान पर आये. यही वजह है कि झारखंड में ही चाणक्य आइएएस एकेडमी के तीन संस्थान रांची, धनबाद और हजारीबाग में स्थित हैं. उन्होंने कहा कि बीते 30 वर्षों के दौरान चाणक्य आइएएस एकेडमी से सिविल सेवा में 5000 से भी अधिक और विभिन्न राज्यों के स्टेट पीसीएस में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सफलता हासिल कर देश सेवा में जुटे हैं. दिनोदिन संस्थान की लोकप्रियता बढ़ रही है. छात्र जब सिविल सेवा के बारे में सोचते हैं तो वे पहले यहीं आते हैं. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-dedicated-ins-vikrant-to-the-service-of-the-nation-said-india-is-witnessing-the-sunrise-of-a-new-future/">पीएम
मोदी ने आईएनएस विक्रांत को देश सेवा में समर्पित किया, कहा, भारत नये भविष्य के सूर्योदय का साक्षी बन रहा है [wpse_comments_template]
JPSC फाउंडेशन कोर्स अभ्यर्थियों की पहली पसंद : विनय मिश्रा

Leave a Comment