Search

पहले सीएम इस्तीफा दें, फिर किसी की बर्खास्तगी पर बोलें- बीजेपी

Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने कृषि कानून वापस लिये जाने में देर के कारण केंद्रीय कृषि मंत्री से इस्तीफे की मांग की है. इसपर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री के उपर बोलने का मुख्यमंत्री को कोई नैतिक अधिकार नही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रोज अपने वादे, अपनी घोषणाओं और अपने निर्णयों से पलटती है. ऐसे में तो मुख्यमंत्री को रोज इस्तीफा ही देते रहना चाहिये.

5 लाख रोजगार नहीं दे पाये तो कुर्सी पर क्यों बैठे हैं

साहू ने कहा कि प्रति वर्ष 5 लाख रोजगार नहीं देने पर इस्तीफा की घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री आज क्यों कुर्सी पर बैठे हैं. कहां गई उनकी सारी नैतिकता. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात करने वाले आज चुप क्यों हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपने फंड से मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा करने के बाद पीछे हटने वाले मुख्यमंत्री इस्तीफा क्यों नही दे रहे. इसे भी पढ़ें- Garhwa">https://lagatar.in/garhwa-elephant-baby-found-dead-in-ranka-team-of-forest-workers-engaged-in-investigation/">Garhwa

: रंका में हाथी का बच्चा मृत पाया गया, जांच में जुटा वनकर्मियों का दल

सरकार और सहयोगी दलों की कथनी और करनी में अंतर

आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत सरकार और सरकार में शामिल दलों की कथनी और करनी में आसमान जमीन का अंतर है, जबकि मोदी सरकार ने 7 वर्षों में किसानों के लिये जितना कर दिखाया है उतना पिछले 70वर्षों में नहीं हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कृषि और किसानों के हर संभव विकास एवं आय को दोगुनी करने की दिशा में लगातार सार्थक प्रयास कर रही है. झारखंड सरकार किसानों की ऋण माफी, धान के क्रय मूल्य बकाये के भुगतान को सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-20-november-2021/">शाम

की न्यूज डायरी।।20 नवंबर।।चंद्रवंशी उत्कृष्ट विधायक।।स्वच्छ सर्वेक्षण में झारखंड अव्वल!।।नक्सलियों के निशाने पर रेलवे।।इमरान…सिद्धू के भाईजान।।समेत कई खबरें और वीडियो
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp