फिल्म ``एक गुलेलबाज`` में दिखेगी हजारीबाग की प्रसिद्ध सोहराय कला की झलक झारखंड के पर्यावरण व पशु पक्षी के संरक्षण पर आधारित है चलचित्र फिल्म आदिवासी भाषा, संस्कृति एवं कला का है मिश्रण ओटीटी प्लेटफॉर्म, हंगामा प्ले और एम एक्स प्लेअर पर हुई रिलीज Amarnath Pathak Hazaribagh : झारखंड के पर्यावरण व पशु-पक्षियों के संरक्षण पर आधारित ``एक गुलेलबाज`` भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी बाल फिल्म है, जिसमें सभी बाल कलाकार झारखंड के फ्रेशर आदिवासी हैं. यह जानकारी कालीबाड़ी स्थित समाजसेवी राकेश गुप्ता के आवासीय कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के लेखक सह निर्देशक मनोज कुमार गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में आदिवासी भाषा, संस्कृति और कला का सुंदर मिश्रण है. हजारीबाग की सोहराय कला को भी बहुत ही खूबसूरत ढंग से फिल्माया गया है. एक गुलेलबाज बाल फिल्म है, जिसमें काम करने वाले कलाकार मूलरूप से झारखंड के आदिवासी बच्चे हैं. फिल्म में काम करने वाले कुछ कलाकार मुंबई और झारखंड के दिग्गज अभिनेता भी हैं. इसे भी पढ़ें :
कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-forest-guard-caught-red-handed-taking-4-thousand-bribe/">कोडरमा
: 4 हजार घूस लेते रंगेहाथ धराया वनरक्षी इन कलाकारों ने निभाई है भूमिका
झारखंड के हजारीबाग से मुकेश राम प्रजापति, तापस चक्रवर्ती, राकेश बाबू, स्व. प्रणब चौधरी के अलावा मुंबई के प्रतिष्ठित कलाकार गौरी शंकर सिंह, हेमंत पांडे और ऐश्वर्या अरोड़ा ने भी प्रमुख भूमिका निभाई है. फिल्म में काम करने वाले प्रमुख बाल कलाकार उज्जवल लकड़ा, एंजेल मंत्रणा साव, आदित्य मिंज, सागर लकड़ा, आदित्य तिर्की आदि प्रमुख हैं. सिनेमेटोग्राफी असित गायन, सुमित सचदेवा और फिल्म में ड्रेस डिजाइन प्रिया एम गुप्ता ने किया है. इसे भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-allegations-of-irregularities-on-ecl-management-do-holders-warn-of-agitation/">धनबाद
: इसीएल प्रबंधन पर गड़बड़ी का आरोप, डीओ धारकों ने दी आंदोलन की चेतावनी 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/ffff-2-1.jpg"
alt="" width="600" height="300" />
समाज को बेहतर संदेश देगी गुलेलबाज : राकेश
समाजसेवी राकेश गुप्ता ने कहा कि बाल फिल्म गुलेलबाज समाज को बेहतर संदेश देगी. इस फिल्म में झारखंड की गौरवमयी इतिहास एवं संस्कृति को बखूबी दिखाया गया है. इस प्रकार की फिल्में अब कम बनती हैं. जागरूकता के उद्देश्य से यह फिल्म लोगों को अधिक पंसद आने वाला है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म, हंगामा प्ले एवं एम एक्स प्लेअर पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म के हर कलाकार ने सर्वश्रेष्ठ अभिनय का प्रदर्शन किया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment