Khunti : खूंटी में 19 मार्च से 26 मार्च तक प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर महिला एवं पुरुष ईस्ट जोन हॉकी चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें महिला वर्ग से 6 राज्यों झारखंड, ओड़ुिशा, मिजोरम, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार की टीमें भाग ले रही हैं. वहीं पुरुष वर्ग से 7 राज्यों झारखंड,ओड़िशा, प.बंगाल , बिहार, मिजोरम ,असम और त्रिपुरा की टीमें भाग ले रही हैं. शाम 4 बजे प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन होगा.
खूंटी में सभी तैयारियां पूरी
खूंटी में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. दूसरे राज्यों से सभी टीमें पहुंच चुकी हैं. तकनीकी पदाधिकारी एवं आयोजन से संबंधित सभी अधिकारी भी पहुंच चुके हैं. उनके रहने, भोजन की पूरी व्यवस्था हो चुकी है. स्टेडियम भी सज कर है तैयार है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला प्रशासन खूंटी के सभी पदाधिकारी, हॉकी खूंटी के अध्यक्ष अशोक भगत, सचिव दशरथ महतो, अर्पण हंस, परमानंद कुमार,सुनील नायक , सुशील टोपनो, जुनास मुंडा , विश्वासी पूर्ति सहित हॉकी झारखंड की टीम उत्साह से लगी हुई है. हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, सीईओ रजनीश कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी भी खूंटी पहुंच चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – सीसीसी के इंट्रा क्रिकेट टूर्नामेंट : रविवार को खिताब के लिए भिड़ेगी सुपरकिंग्स और ग्लैडिएटर्स


Subscribe
Login
0 Comments




