Search

फिल्म 'कन्नप्पा' का फर्स्ट लुक आउट, महादेव के लुक में छाए अक्षय कुमार

Lagatardesk : अक्षय कुमार स्टारर फिल्म `कन्नप्पा` का पोस्टर हुआ आउट .इस फिल्म में एक्टर महादेव की भूमिका में नजर आएंगे.जो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी . एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी. इसके कैप्शन में लिखा `कन्नप्पा के लिए महादेव कि पवित्र आभा मे कदम रखते हुए. इस महाकाव्य कहानी को जीवन में लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. भगवान शिव इस दिव्य यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करें. ओम नमः शिवाय.
https://www.instagram.com/p/DFCST6tTs67/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DFCST6tTs67/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

"> शेयर किये तस्वीरों में एक्टर के हाथ में एक त्रिशूल और डमरू लिए नजर आ रहे हैं, वहीं गले में रुद्राक्ष माल और माथे पर भस्म लगाया है. इस तरह से एक्टर भगवान महादेव के लुक में छा गए हैं.  

स्टार कास्ट

अक्षय कुमार की फिल्म `कन्नप्पा` में साउथ स्टार प्रभास और काजल अग्रवाल नजर आने वाले हैं. फिल्म `कन्नप्पा` में अक्षय कुमार भगवान शिव का तो काजल अग्रवाल पार्वती और प्रभास नंदी का रोल करने वाले हैं.  बतादे कि अक्षय कुमार ने साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म `ओएमजी 2` में भगवान शिव का रोल किया था.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp