Lagatardesk : आज 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती मनाई जा रही है. इसी बीच मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म प्राइड ऑफ भारत छत्रपति शिवाजी महाराज’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है. जो 21 जनवरी 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
साथ ही इसके कैप्शन में लिखा – जय भवानी, जय शिवाजी, हर हर महादेव. महान योद्धा राजा, भारत के गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर, हम गर्व के साथ फर्स्ट लुक पेश कर रहे हैं, जिसमें पूरे नियति बदलने वाले महान राजा की शक्ति और भक्ति को दर्शाया गया है. एक असाधारण टीम के साथ बहादुरी, सम्मान और स्वराज्य की उनकी असाधारण गाथा को जीवंत करना एक सर्वोच्च सम्मान है. 21 जनवरी 2027 को दुनिया भर के सिनेमाघरों पर छा जाएगा.’
View this post on Instagram
“>
शेयर किये पोस्टर में छत्रपति शिवाजी महाराज’ मराठा किंग देवी भवानी के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. लेकिन उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है. इस पोस्टर में आध्यात्मिक ऊर्जा और इतिहासि भव्यता की झलक दिखाई दे रही है.साथ ही इसके केप्शन में लिखा
View this post on Instagram
“>
‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ के बारे में
‘द प्राइड ऑफ भारत छत्रपति शिवाजी महाराज’ में ‘कांतारा’ ऋषभ शेट्टी छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में हैं. संदीप सिंह की यह पीरियज ड्रामा 2027 में गणतंत्र दिवस के मौके पर 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ को हिंदी, मराठी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली में रिलीज किया जाएगा.