फिल्म में एक किरदार को निभायेंगे दो अभिनेता
‘Sharmaji Namkeen’ फिल्म काफी खास है. फिल्म के आधे हिस्से में ऋषि कपूर नजर आयेंगे. जबकि आधे हिस्से में परेश रावल दिखेंगे. आपको बता दें कि बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसमें एक रोल को दो एक्टर निभायेंगे. इसे भी पढ़े ; सरायकेला">https://lagatar.in/one-serious-and-one-partially-injured-after-being-hit-by-unknown-magic-vehicle-near-gopideh-seraikela/">सरायकेलाके गोपीडीह के पास अज्ञात मैजिक वाहन के धक्के से एक गंभीर व एक आंशिक रूप से घायल
मेकर्स ने फिल्म का 2 पोस्टर किया रिलीज
मेकर्स ने फिल्म Sharmaji Namkeen के 2 पोस्टर रिलीज किये हैं. एक पोस्टर में ऋषि कपूर नजर आ रहे हैं, तो दूसरे में परेश रावल दिख रहे हैं. इन पोस्टर्स को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा कि हमें एक बहुत ही खास फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का पोस्टर पेश करते हुए गर्व हो रहा है, जिसमें हिंदी फिल्म उद्योग में सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक ऋषि कपूर है, जिनके अद्वितीय काम और शानदार करियर को हम हमेशा संजो कर रखा जायेगा.’जूही चावला भी अहम रोल में आयेंगी नजर
यह फिल्म रितेश सिधवानी, हनी त्रेहान, फरहान अख्तर, अभिषेक चौबे द्वारा निर्मित और कासिम जगमगिया द्वारा डायरेक्ट किया गया है. फिल्म में जूही चावला भी अहम रोल में नजर आयेंगी.ट्रेंड कर रहा #RishiKapoor और #SharmajiNamkeen
फिल्म का फर्स्ट लुक आने के बाद ट्विटर पर #RishiKapoor और #SharmajiNamkeen काफी ट्रेंड कर रहा है. आपको बता दें कि इस फिल्म में ऋषि कपूर मुख्य किरदार में थे. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी लगभग पूरी कर ही ली थी. लेकिन अप्रैल में उनका निधन हो गया था. इसे भी पढ़े ; अफगानिस्तान">https://lagatar.in/effect-of-taliban-occupation-in-afghanistan-carpet-bombing-of-70-ministers-of-modi-government-in-jammu-and-kashmir-from-september-10/">अफगानिस्तानमें तालिबानी कब्जे का असर! मोदी सरकार के 70 मंत्रियों की जम्मू और कश्मीर में कारपेट बांबिंग 10 सितंबर से
आलिया ने भी शेयर किया फिल्म का पोस्टर
alt="" width="325" height="584" /> आलिया ने दो स्टोरी अपडेट की. पहली स्टोरी में एक्ट्रेस ने ऋषि कपूर की अपकमिंग फिल्म का फोटो शेयर करके मिस यू` लिखा. जबकि दूसरी स्टोरी में उन्होंने फिल्म का एक और पोस्टर शेयर किया है, जिसमें परेश रावल नजर आ रहे हैं.
रिद्धिमा और नीतू ने मेकर्स को दिया धन्यावाद
alt="" width="321" height="588" /> ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और नीतू कपूर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया और मेकर्स को धन्यवाद दिया. साथ ही दिवंगत एक्टर को याद किया. इसे भी पढ़े ; स्टेशन-बर्मामाइंस">https://lagatar.in/jugsalai-nagar-parishad-repaired-the-broken-part-of-the-station-burmines-road-at-night/">स्टेशन-बर्मामाइंस
सड़क के टूटे हिस्से की जुगसलाई नगर पर्षद ने रात में कराई मरम्मत [wpse_comments_template]