Search

शाहिद की अपकमिंग फिल्म 'देवा' का फर्स्ट लुक आउट, दिखेगा दमदार एक्शन

Lagatardesk : एक्टर शाहिद कपूर की स्टारर फिल्म `देवा` का पोस्टर हुआ आउट. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.जिसके कैप्शन में लिखा देवा थिएटर में 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी. पोस्टर में शाहिद का दमदार लुक नजर आ रहा है. जिसमें उन्होंने लाल कलर का चश्मा लगाया है और अपने दांतों में सिगरेट दबाए नजर आ रहे हैं . वही इस फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रूज़ ने किया है और इसे ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.
https://www.instagram.com/reel/DESOxMZSckX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DESOxMZSckX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by 𝕊𝕙𝕒𝕟𝕒𝕥𝕚𝕔 𝔸𝕓𝕙𝕚𝕤𝕙𝕖𝕜 (@shahidkapoor_sk)

">

स्टार कास्ट

इस फिल्म में शाहिद कपूर एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे है. तो वहीं पूजा हेगड़े फिल्म में लीड रोल में हैं,साथ ही फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के साथ पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे.  इस फिल्म में शाहिद का दमदार एक्शन देखने  को मिलेगा.

फिल्म की रिलीज डेट

बता दे कि पहले ये फिल्म 14 फरवरी,  2025 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे 31 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा.
Follow us on WhatsApp