https://www.instagram.com/p/DHsLU-hiZJx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> मेकर्स ने अपने इस्टागआम पर एक पोस्ट शेयर किया है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- `एक मिशन की अनकही कहानी जिसने कश्मीर को हमेशा के लिए बदल दिया।` इसमें आगे लिखा है कि ये फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.शेयर किए पोस्ट में इमरान हाशमी पीछे खड़े नजर आ रहे है.उन्होंने टी-शर्ट पहना है और हाथ में बंदूक लिये नजर आ रहे है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का फर्स्ट लुक आउट, बीएसएफ कमांडर बनेंगे इमरान हाश्मी

Lagatardesk : एक्टर इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ रिलीज को तैयार है. जो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इस फिल्म में एक्टर एक बीएसएफ कमांडर का किरदार निभाएंगे.
Leave a Comment